*माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड द्वारा टिहरी जिले के भ्रमण कार्यक्रम के तहत सेम-मुखेम मेले में की गई शिरकत।*
उत्तर की द्वारिका नाम से सुप्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य के टिहरी-उत्तरकाशी जिलों की सीमा पर जनपद टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक में स्थित भगवान श्री कृष्ण की तप एवं क्रीड़ास्थली सेम-मुखेम में आयोजित मेले में आज दिनांक 26.11.2021 को प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की गयी।
सेम नागराजा मंदिर मेला समिति मुखेम,विकासखंड प्रतापनगर द्वारा पूर्व की भांति सेम-मुखेम स्थित मड़वागीसौड़ मैदान में दो दिवसीय त्रिवार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के समापन अवसर पर आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेले में प्रतिभाग कर सेम-मुखेम व उपली रमोली सहित विकासखंड प्रतापनगर की जनता को मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न घोषणायें की गयी जिसके अंतर्गत- सेम-मुखेम को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने, मड़वागीसौड़ से सेम-मुखेम मंदिर पैदल मार्ग पर बारिश से बचाव हेतु रेन शेल्टर लगाए जाने, परिया स्टेडियम के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने, डोबरा चांटी पुल से लंबगांव तथा जाख से डोबरा तक मोटर मार्गो का चौड़ीकरण, लंबगांव में हाईटेक शौचालय का निर्माण, ओणेश्वर महादेव मंदिर,देवल में अतिथि गृह का निर्माण आदि प्रमुख है।
इस अवसर पर अजय टम्टा पूर्व केंद्रीय कपड़ा मंत्री/लोकसभा सांसद, अल्मोड़ा), सोना सजवाण जिला पंचायत अध्यक्ष, टिहरी, विजय पंवार विधायक, प्रतापनगर, ईवा आशीष श्रीवास्तव जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल, तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल, मेला संयोजक रेखा असवाल जिला पंचायत सदस्य व प्रदीप मटियाल, मेला संचालक गोविंद रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य व विजय पोखरियाल प्रधान, पोखरी आदि मेला समिति के संरक्षक/आयोजकों सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।