दिनांक 11-02-2022
देहरादून
प्रदेश उपाध्यक्ष एंव चुनाव प्रभारी धर्मपुर विधानसभा विशाल चौधरी द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें उन्होने कहा देवभूमि की जनता आप पार्टी के प्रत्याशियों को जिस प्रकार स्नेह व आशीर्वाद दे रही है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि, अब उत्तराखण्ड नवनिर्माण का सपना साकार होने की ओर अग्रसर है। पिछले चार विधानसभा चुनाव मे उत्तराखण्ड की जनता ने दलबदल, झूठे आश्वासन, जातिवाद व धार्मिक ध्रुवीकरण ही हासिल किया। पहली बार उत्तराखण्ड की राजनीति मे आम आदमी पार्टी काम के आधार पर वोट माँग रही है, इस चुनाव मे आप पार्टी ने जनता को सशक्त एंव जागरूक बना दिया है आज देवभूमि का मतदाता पूर्ववर्ती सरकारों मे सत्तासीन रहे राजनेताओ से उनके कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड माँग रहा है। यह चुनाव उत्तराखण्ड की जनता के हितों मे मील का पत्थर साबित होगा, आप पार्टी द्वारा जनता को दिये गये वचन पत्र (गारंटीयों) मे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, सडक जैसे विषयों पर वरीयता के आधार पर सुनियोजित विकास करने की योजना का रोड मैप बनाया गया है। आज भाजपा व काँग्रेस के नेताओं को उत्तराखण्ड की किसी भी क्षेत्र मे हो रही अनियमितताओ व समस्याओं पर प्रतिक्रिया देने का कोई अधिकार नही है क्योंकि जनता ने आपको दो-दो बार अपना भविष्य बनाने का मौका दिया लेकिन भ्रष्टाचार व प्राकृतिक संसाधनों पर सुनियोजित लूट के अलावा किसी को कुछ नही मिला। इस बार उत्तराखण्ड की जनता ने राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प ले लिया है जिस संकल्पना के लिए उत्तराखण्ड आंदोलन हुआ था उसको पूर्ण करने का व्यवस्थित नियोजन यदि कोई कर सकता है तो वह है आप पार्टी, क्योंकि आज दिल्ली मे वास कर रहे 40 लाख उत्तराखण्डी भाई बहन राज्य के प्रत्येक नागरिकों से अपील कर दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील कर रहे है। उन्होने कहा हमें पूर्ण विश्वास है आगामी 14 फरवरी को जनता उत्तराखण्ड मे एक नया अध्याय लिखेगी क्योंकि जनता जान चुकी है यदि हमें अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है तो हमें आप पार्टी की सरकार राज्य मे बनानी होगी।