*गुमशुदा बालक को टिहरी पुलिस द्वारा 36 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया*
दिनांक 18.11.2021 की सांय समय 17:00 बजे श्रीमती सुनीता पत्नी रामपाल (काल्पनिक नाम)निवासी ग्राम बेलेश्वर पट्टी कैमर थाना घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपने नाबालिग पुत्र रमेश (काल्पनिक नाम),उम्र 15 वर्ष के घर से स्कूल जाने पर वापस न आने तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र का अपहरण किए जाने के सम्बंध में सूचना थाना घनसाली में दी गयी।
थाना घनसाली द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना घनसाली में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नाबालिक गुमशुदा बालक के तलाश के संबंध में गहन सुरागरसी-पतारसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बालक की 36 घंटे के भीतर दिनांक 20.11.2021 की प्रातः मसूरी रोड निकट दून दरबार होटल, देहरादून से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में बालक द्वारा अपने साथ किसी अपराध का घटित न होना तथा नाराज होकर घर से देहरादून जाना बताया।