*टिहरी पुलिस द्वारा स्वच्छ्ता कार्यक्रम के माध्यम से “गंगा स्वच्छता व आपदा जागरूकता अभियान” का किया गया समापन।*
गंगा नदी की स्वच्छता बनाए रखने व संभावित आपदा से जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व/दिशा निर्देशन में दिनांक 01.11.2021 से आयोजित किया जा रहा 15 दिवसीय गंगा स्वच्छता व आपदा जागरूकता अभियान का आज दिनांक 15.11.2021 को कीर्तिनगर पुलिस द्वारा आयोजित अलकनंदा नदी घाट पर स्वच्छ्ता कार्यक्रम के माध्यम से समापन किया गया।
अभियान के समापन अवसर पर कोतवाली कीर्ति नगर पुलिस द्वारा अलकनंदा नदी के दुंदुप्रयाग घाट(जिसका पौराणिक वेदों में मान्यता है) पर स्वच्छ्ता अभियान का आयोजन कर घाटों की साफ-सफाई की गयी। तत्पश्चात घाट किनारे निवासरत व्यक्तियों व आमजनमानस को घाटों पर मादक पदार्थों का सेवन न कर वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से भू-कटाव रोकने आदि के द्वारा गंगा नदी की स्वच्छ्ता बनाए रखने सहित संभावित आपदाओं से सुरक्षित रहने के संबंध में जागरूक किया गया।
स्वच्छ्ता अभियान में क्षेत्राधिकारी टिहरी महेश चंद बिंजोला, प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी, वरिष्ठ उप-निरीक्षक कुलदीप शाह, उप-निरीक्षक टीकम सिंह, उप-निरीक्षक रविंद्र जोशी, कोतवाली कीर्तिनगर के कार्मिकों सहित जनता के वरिष्ठ/ संभ्रांत व्यक्तियों ओमप्रकाश बधानी (व्यापार मंडल अध्यक्ष कीर्ति नगर) सी बी तिवारी (अधिवक्ता) सूरज नौटियाल, विकास, आदि द्वारा भी बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।