*आप की मुफ्त तीर्थ यात्रा में अभी तक 51,427 लोगों ने कराए पंजीकरण,सभी 70 विधानसभाओं में बांटे गए थे मुफ्त टिकट – उमा सिसोदिया*
*उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ,मुफ्त टिकट यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह – उमा सिसोदिया*
आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि आप पार्टी द्वारा प्रदेश में घर घर जाकर मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के टिकट वितरण योजना को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हरिद्वार दौरे पर अपनी तीसरी गांरटी में घोषणा करते हुए बताया था कि आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाने के साथ ही देश और उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों के निशुल्क दशन करवाए जाएंगे जिसका पूरा खर्चा राज्य सरकार वजह करेगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना से अब हर व्यक्ति जो तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं उनका सपना आप पार्टी की सरकार बनते ही पूरा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि कई लोग पैसों के अभाव के कारण अपने माता पिता और परिवार को तीर्थों के दर्शन नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में इस योजना से अब उत्तराखंड का प्रत्येक नागरिक प्रदेश और देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब भी शामिल हैं। पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में 10 दिन चले इस अभियान के तहत लगभग 824 जनसभाएं की गई और सभी प्रमुख मंदिरों के पुजारियों को जहां मुफ्त तीर्थ यात्रा के टिकट वितरित किए गए वहीं 51,427 लोगों ने टिकट के अतिरिक्त इस योजना से जुडकर अपना पंजीकरण भी करवाया।
उमा ने आगे बताया कि इस योजना से अब उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक का प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जाने का सपना साकार होगा।आप की मुफ्त तीर्थ यात्रा को लेकर उत्तराखंड की जनता में भारी उत्साह है।