देहरादून
डोईवाला विधान सभा से दमदार महिला प्रत्याशी श्रीमति पुष्पा बड़थ्वाल हो सकती है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य,गढ़वाल मंडल विकास निगम की पूर्व निर्देशक व वर्तमान में देहरादून महानगर महिला मोर्चा की महामंत्री है पुष्पा बड़थ्वाल, जो ईमानदार ,कर्मठ,समाज में निरंतर सक्रिय व सम्मानित जनता के सुख-दुख में साथ रहती है! डोईवाला की जनता ने और क्षेत्र की मातृशक्ति ने मांग की है कि हमे ऐसी ही विधायक की आवश्यकता है जो समाज में सदैव सक्रिय रहे ना की सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आए।
और अब खुद पुष्पा बड़थ्वाल ने भी डोईवाला सीट से अपना दावा ठोक दिया है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है इसीलिए अभी तक बीजेपी अपना कैंडिडेट नही उतार पायी, अभी बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी नही हो पाई और कांग्रेस भी कुछ सीटों पर अभी तक अपने प्रत्याशी नही उतार पायी जबकि नामांकन के दो तीन दिन ही बचे है।