9 नवंबर, 2021
*स्थापना दिवस के 21 वीं वर्षगांठ पर ,आप ने पूछे बीजेपी कांग्रेस से 21 सवाल, 70 विधानसभाओं में आप कार्यकर्ता ने पूछे सवाल – आप*
*21 साल,उत्तराखंड बेहाल,नहीं बन पाया सपनों का उत्तराखंड,प्रदेश की हर विधानसभा में 21 वीं वर्षगांठ पर आप कार्यकर्ताओं ने पूछे 21 सुलगते सवाल – आप*
*पूरे प्रदेश समेत देहरादून की सभी विधानसभाओं में आप कार्यकर्ताओं ने ने 21 वीं वर्षगांठ पर पूछे बीजेपी कांग्रेस से 21 सुलगते सवाल – आप*
उत्तराखंड प्रदेश के 21वें स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में पिछले 21 सालों में बीजेपी कांग्रेस के प्रदेश को गर्त में धकेलने को लेकर हल्ला बोला। आप कार्यकर्ताओं ने दोनों दलों से 21 सवाल पूछते हुए दोनों दलों से सवाल किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने कहा, राज्य में दोनों ही दलों की सरकारों ने बारी उत्तराखंड पर राज किया और आज भी बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य, मूलभूत जरूरतों को लेकर उत्तराखंड के लोग परेशान हैं ।उन्होंने दोनों दलों बीजेपी कांग्रेस से उत्तराखंड की जनता की तरफ से 21 वें स्थापना दिवस पर 21 सवाल पूछे ।
इसी कडी में आज देहरादून की सभी विधानसभाओं में भी आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग विधानसभाओं में दोनों दलों से पिछले 21 सालों में किए कामों के 21 सवाल पूछे।
राजपुर रोड विधानसभा के अंतर्गत आप पार्टी के कार्यकर्ता घंटाघर पहुंचे ,जहां उन्होंने इन्द्र मणि बडोनी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और इसके बाद उन्होंने वहीं खडे होकर बीजेपी कांग्रेस से पिछले 21 सालों में उत्तराखंड को लेकर 21 सवाल पूछे । इस दौरान राजपुर विधानसभा प्रभारी डिंपल सिंह ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, आज प्रदेश को बने हुए पूरे 21 वर्ष हो चुके हैं ,लेकिन जो सपने इस राज्य के लिए देखे गए थे ,वो सपने आज तक पूरे नहीं हुए हैं। आज भी प्रदेश मूलभूत सुविधाओं की राह देख रहा है, आज प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है, महंगाई बेकाबू हो चुकी है, डीजल और पेट्रोल का दाम रोज नए इतिहास लिख रहे हैं। युवा रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर है। भाजपा सरकार ,विधायक ख़रीदने और अपने आलीशान कार्यालय बनवाने में , पैसा पानी की तरह बहा रही है। पिछले 21 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस जनता को छलती आ रही है । दोनों ही दलों ने प्रदेश को मुख्यमंत्रियों की फौज दी लेकिन जनता की भलाई के लिए खर्च किया जाने वाला पैसा, इन मुख्यमंत्रियो के पेंशन भत्तों में खर्च किया जा रहा। पहले जनता के पास कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब जनता को आप आदमी पार्टी के रूप में एक ईमानदार विकल्प मिल गया है।
*रायपुर विधानसभा में सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर आप कार्यकर्ताओं ने पूछे 21 सवाल*
रायपुर विधानसभा में भी आप कार्यकर्ताओं ने सहस्त्रधारा क्रांसिंग पर इकट्ठा होकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों से प्रदेश की समस्याओं से जुडे 21 सुलगते सवाल पूछे। उन्होंने यहां रही सरकारों को प्रदेश की असल बर्बादी का कारण बताया। प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने बारी बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया है। यहां आज भी 21 सालों के बाद प्रदेश में कई तरह की मूलभूत समस्याएं हैं ,लेकिन किसी भी सरकार ने इन समस्याओं की ओर ध्यान देना जरुरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता प्रदेश के गुनाहगारों को जरुर सजा देगी ।
*कैंट विधानसभा में निरंजनपुर मंडी पर बीजेपी कांग्रेस से पूछे 21 सवाल*
आज कैंट विधानसभा में भी आप कार्यकर्ताओं ने आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद के नेतृत्व में निरंजनपुर मंडी चौक में जमा होकर बीजेपी कांग्रेस से पिछले 21 सालों को लेकर सवाल किए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश को बने पूरे 21 वर्ष हो गए हैं। प्रदेश के सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज आप पार्टी के कार्यकर्ता सरकार से 21 ज्वलंत मुद्दों के जवाब मांग रहे हैं। जिनमें शिक्षा,स्वास्थय,रोजगार,पलायन जैसे गंभीर मुद्दे हैं। इन के लिए हमारे आंदोलनकारियों ने अपनी शहादतें दी थी लेकिन उनके सपनों का प्रदेश आज तक नहीं बन पाया । हमारी माताओं और बहनों ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान दिया लेकिन प्रदेश की जनता अपने आप को आजतक ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि जो सवाल आज पार्टी ने पूछे हैं वो सिर्फ आप पार्टी के सवाल हैं बल्कि जनता भी इन सवालों का जवाब चाहती है। उन्होंने कहा कि इनका हिसाब अब दोनों ही दलों ने खुद यहां की जनता लेगी। इस दौरान उपमा अग्रवाल ,आदि कई कार्यकर्ता दौरान मौजूद रहे।
*धर्मपुर विधानसभा में बंजारावाला में आप ने पूछे 21 सालों में 21 सवाल*
आप कार्यकर्ताओं ने धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत बंजारावाला के बंगाली कोठी चौक पर शहीद स्मारक में जाकर शहीदों को नमन करते हुए आज 21 सवालों के जवाब सरकार से मांगे। इस दौरान आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि आज एक और जहां राज्य बनने खुशी का दिन है तो साथ ही उत्तराखंड वासियों के लिए ये दिन विकास के नाम पर सोचने का दिन है। इस दिन और अलग राज्य को लेकर कई आंदोलनकारी ने अपने शहादत दी,लेकिन आज भी उनके सपनों को साकार करने में हमारी सरकारें असफल रही हैं। उन्होंने कहा कि आज जनता और आप पार्टी सरकार से 21 सवाल पूछ रही है लेकिन सत्तासीन बीजेपी खामोश है। आज प्रदेश की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश के लुटेरों को कभी माफ नहीं करेगी और आगामी चुनाव इस बात का गवाह बनेगा कि इस प्रदेश को लूटने वालों के लिए इस प्रदेश में अब कोई जगह नहीं है। उनके साथ युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, सुशील सैनी,रविन्द्र पुंडीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।