*एसएसपी टिहरी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से सुनी गयी समस्याएं, निदान हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।*
* तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया*,जनपद *टिहरी गढ़वाल* द्वारा *आमजनमानस की समस्याओं हेतु लगातार जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।*
इसी क्रम में दिनांक *12.11.2021 की सांय एसएसपी महोदया द्वारा थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत होटल नारायण पैलेस सभागार में स्थानीय व्यापार मंडल, राफ्टिंग एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों, स्थानीय व्यक्तियों/जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।*
जनसंवाद कार्यक्रम में मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत *पार्किंग व अतिक्रमण की समस्या,निर्धारित समय से अधिक डीजे बजने, आवारा पशुओं के विचरण से दुर्घटना की संभावना बने रहने, साइबर क्राइम, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण आदि पर जनता द्वारा अपने विचार/सुझाव व्यक्त किए गए*। *इस दौरान आवारा पशुओं के विचरण की समस्या को देखते हुए नरेंद्र भंडारी, संचालक होटल नारायण पैलेस द्वारा अपनी 02 बीघा भूमि पर गौशाला बनाए जाने की बात रखी*।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त समस्याओं पर लोक निर्माण विभाग नगरपालिका आदि अन्य संबंधित विभागों से वार्ता कर व समन्वय बनाकर समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर व थानाध्यक्ष मुनी की रेती को निर्देशित किया गया।*
जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली व थानाध्यक्ष मुनी की रेती श्री कमल मोहन भंडारी सहित माता कुंजापुरी मंदिर के महंत श्री राजन भंडारी व पुजारी नरेंद्र भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री शंकर राय व कविता कंडवाल, राफ्टिंग एसोसिएशन के वेदप्रकाश मैंठाडी व अरविंद भारद्वाज, होटल एसोसिएशन के श्री रामदयाल व मनीष कैंतुरा, टैक्सी/ऑटो यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक भण्डारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।