नई टिहरी/02 मार्च, 2022
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामी बंसल ने आज विकास भवन सभागार नई टिहरी में संबंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन NULM की प्रगति समीक्षा बैठक ली।
बैठक में समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह उन बैंक शाखाओं से समन्वय स्थापित करें, जिनके स्तर पर आवेदन पत्र लंबित पाए गए हैं l साथ ही सिटी मैनेजर नगर पालिका कॉल सेंटर स्थापित करें एवं बैंक व आवेदन कर्ताओं के बीच में सामंजस्य स्थापित करवाएं l कहा कि जिन बैंक शाखाओं द्वारा समय कार्रवाई नहीं की जा रही है उनकी सूचना लिखित रूप में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह गठन एवं पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।