हैदराबाद। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले शेख हसीना ने राजघाट पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
स्वागत के तुरंत बाद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नई दिल्ली और ढाका के बीच महत्वपूर्ण संबंधों को ध्यान में रखते हुए हर बार भारत में आकर खुश महसूस करती हैं।
बांग्लादेश की पीएम हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। हसीना ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। हसीना के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन को सजाया गया था।