स्रोत- सू.वि./टिहरी/दिनांक 26 जनवरी, 2022
73 वाँ गणतंत्र दिवस जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत सादगी के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने परेड की सलामी व परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रताप इंटर कालेज बोराड़ी के प्रांगण में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारी, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने हेतु मतदान एक अभिन्न अंग हैं। उन्होंने
मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान करना अपना अधिकार भी कर्त्तव्य भी, इसलिए जनपद के
सभी मतदाता विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में
अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने पुलिस कार्मिकों से कहा कि मतदान के दिन आपकी ड्यूटी होगी, इसलिए आप पोस्टल बैलेट से मतदान अवश्य करें। उन्होंने बच्चो से कहा कि आप भी अपने घर परिवार एवं आस परोस में लोगो को मतदान हेतु जागरूक करें। कहा कि देश की मजबूती व देश के विकास के लिए जन-जन की भागीदारी आवश्यक है।
इस मौके पर नागरिक पुलिस, महिला पुलिस होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों द्वारा परेड की गई। वहीं शिक्षा, कृषि पुलिस(अग्निशमन) सहित आदि विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट, जीआईसी मूलधार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण नवनीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, एसडीएम सदर अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय नई टिहरी में जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया किया गया। जबकि जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश, पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने, विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने तथा समस्त कार्यालयों में विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।