टिहरी गढ़वाल
*बोलेरो कार से बरामद हुई 20 पेटी शराब, 02 अभियुक्त हुए गिरफ्तार।*
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही गहन चेकिंग के तहत थाना घनसाली पुलिस द्वारा बीती रात्रि चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
कप्तान श्री नवनीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशन में चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री यथा:- अवैध मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.02.2022 की रात्रि थाना घनसाली पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन UK09TA-1137 में परिवहन की जा रही 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (10 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की व 10 पेटी सोलमेट व्हिस्की) की बरामदगी करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।
नाम पता अभियुक्त
1:-अरविंद थपलियाल पुत्र महेश्वर प्रसाद 2:-सुंदरमणी पुत्र राम प्रसाद निवासीगण महरगांव थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल।पुलिस टीम (थाना घनसाली)
1:-थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान
2:-उप निरीक्षक बलवीर सिंह रावत
3:-उप निरीक्षक यशवंत खत्री
4:-आरक्षी 166 राजवर्धन
5:-आरक्षी 363 अमित
6:-आरक्षी 99 सचिन पांडे
7:-आरक्षी 87 संजीव कुमार