*दुःखद:- सड़क दुर्घटना में 02 की मृत्यु 02 घायल।
आज दिनांक 22.02.2022 को एक कार के ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट के पास खाई में गिरने की सूचना थाना मुनिकीरेती पर प्राप्त हुई।
सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती रितेश शाह अपनी टीम क्रमशः यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, एसएसआई रमेश सैनी, चौकी प्रभारी शिवपुरी सुनील पंत, चौकी प्रभारी तपोवन सत्येंद्र भंडारी, 112 हाईवे पेट्रोल में नियुक्त कर्मचारीगणों तथा SDRF टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर लगभग 100 मीटर खाई में अल्टो कार UA-07Y-0229 गिरी थी, जिसमें कुल 04 व्यक्ति (03 पुरुष व 01 महिला) सवार थे। कार में सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा 02 घायल हो गए थे। घायलों को पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल, ऋषिकेश पहुंचाया गया, जो उपचाराधीन है। मृतकों के शवों को पुलिस टीम द्वारा एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
नाम पता मृतक
1:- रामदयाल पुत्र बुद्धिदास निवासी चमोल गांव थाना नरेंद्रनगर (उम्र 52 वर्ष)
2:-संजीव सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी बैरगनी कमांद थाना चंबा (उम्र 40 वर्ष)
नाम पता घायल
1:- रीना पंवार पुत्री चतर सिंह निवासी चमेली गूलर (20 वर्ष)2:- विकास भट्ट पुत्र पूर्णानंद भट्ट निवासी बौराई गांव गूलर( 30 वर्ष )