देहरादून
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तिलक रोड देहरादून में महिला दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक राजनीतिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे वाली उत्कृष्ट महिलाओं को संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी अति विशिष्ट अतिथि स्कूल प्रबंधक श्रीमती ममलेश जैन वीणा जैन (जैन कॉलोनी) सिंधु गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर सैफरन लीफ) जी रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सविता कपूर ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि महिला दिवस पर महिलाओं मनोबल बढ़ाने के लिए और उन को उत्साहित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है जिससे सभी महिलाएं और बढ़-चढ़कर सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता करें।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन जी ने सभी महिलाओं को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि वह इसी तरह बढ़-चढ़कर जन सेवा करती रहे
इस अवसर पर सम्मानित होने वाली महिलाएं प्रिया गुलाटी, अंजू बारी ,अर्चना यादव, कमलप्रीत, हिरेशा वर्मा, दीपिका दत्त, अंजना साहनी, अर्चना चौधरी, मधु मारवाह, साधना शर्मा, आदर्श भाटिया, मीनू गोयल चौधरी, कविता पाल, कनक भरत पराशर, लक्ष्मी बिष्ट, नलिनी गोसाई ,वंदिता, मिली कौर, नलिनी तनेजा ,साधना जयराज, मंजू जैन, नीलम भट्ट शीशवाल, रोमी सलूजा, कविता लोहानी, रीता विशाल, समिधा गुरंग, सुदर्शना बिष्ट, किरण, सोनिया जैन ,रमा गोयल, अंजू बिष्ट आदि को सम्मानित किया गया।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सभी आए हुए अतिथियों का और गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी की सहभागिता से कार्यक्रम को चार चांद लग गए
इस अवसर पर मंजू कटारिया सविता ओबरॉय रेखा निगम गीता वर्मा पूनम मसीह राष्ट्रीय महामंत्री जैन मिलन नरेश चंद जैन संदीप जैन, विश्वनाथ बजाज, जितेंद्र दंडोना, राकेश जैन, अलका जैन शेफाली जैन अमित अरोड़ा आदि लोग उपस्थित रहे