*दिनांक 14-04-2022* *देहरादून*
*”आप” कार्यकर्ताओं ने दी डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रृद्धांजलि*
*संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा घंटाघर स्थित वह अम्बेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।*
*डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन कर “आप” कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के आदर्शों व उनके दिखाये मार्ग पर चलकर समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लिया।*
*विशाल चौधरी, अशोक सेमवाल, राजेन्द्र सिंह, शरद जैन, डाॅ शोएब अंसारी, विपिन खन्ना, सुशील सैनी, मुकुल बिडला, संदीप हैरिस, वीरेन्द्र सिंह, कासिम चौधरी, सुधीर कुमार पंत,विक्की ठाकुर, रविन्द्र आनंद, अरविंद गुरूंग, अक्षय, संदीप गागट, मीना नागपाल, श्यामलाल नाथ, विनोद भट्ट, इकबाल, श्री चंद आर्य, हरिसिमरन, ओमप्रकाश राही, सुरेश कुमार, सुदेश,भरत सिंह लोधी, भरत सिंह, प्यारा सिंह, सागर हांडा, वकील खान,चौ रविन्दर कुमार, जोगेंद्र सिंह, *भजन सिंह, राजकुमार, गणेश कुड़ियाल,* *शुभम लोधी,मो0 इकरार, गौरव कपूर* *सुभारती,धीरज, सोनिया बेनिवाल, आविद अली, राजीव तोमर, अथहर आदि आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे* ।