*अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं के आन्दोलन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा जारी की गयी अपील व सभी थानाध्यक्षों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
टिहरी गढ़वाल
वर्तमान में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल द्वारा अपील की गयी है कि कोई भी युवा किसी भी अराजक तत्वों के बहकावे में न आकर किसी भी हिसंक या उग्र आन्दोलन में सम्मिलित न हो यदि कोई आन्दोलन करना चाहता है तो वह पुलिस की अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही संवैधानिक तरीके से पुलिस द्वारा चिन्हित स्थल पर ही आन्दोलन करें प्राय यह देखने आ रहा है कि अधिकांश युवा पूर्ण जानकारी के अभाव में सोशल मीडिया के माध्यम से भी गलत व भ्रामक सूचनाओं का आदान.प्रदान व आन्दोलन किये जाने वाले मैसेजो का भी आदान प्रदान कर रहे है । जिससे समाज में व युवाओं में गलत व भ्रामक सूचना फैल रही है । अतः जनपद टिहरी पुलिस सभी युवाओं से अपील करती है कि कोई भी व्यक्ति अराजक तत्वों के बहकावे में न आकर किसी भी हिसंक या उग्र आन्दोलन में सम्मिलित न हो और यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के गतिविधियों में संलिप्त पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा जनपद टिहरी के सभी थानाध्यक्षों को अपने.अपने थाना क्षेत्रों मे सर्तक दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक निम्नलिखित दिशा.निर्देश जारी किये गये है –
⭐️ उपरोक्त के दृष्टिगत देश के अन्य राज्यों में होने वाली प्रतिक्रियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में इसका प्रभाव न पड़ने दिया जाये।
⭐️ उपरोक्त योजना का विरोध करने वाले छात्र समूहों व कोचिंग संस्थानों को संचालकों आदि के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनको अपनी मांगों के ज्ञापन शान्तिपूर्ण ढंग से स्थानीय प्रशासन को दिये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।
⭐️ उपरोक्त योजना का विरोध करने वाले छात्र समूहों व कोचिंग संस्थानों को संचालकों को भली-भांति अवगत करा दिया जाये कि यदि उनके द्वारा भविष्य में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली कार्यवाही की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
⭐️ थाना क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण संस्थानों, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो, बाजारों, भीड-भाड वाले स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर आवश्यकतानुसार पुलिस/पीएसी बल को दंगा नियंत्रण उपकरणों, टियर गैस आदि के साथ नियुक्त किया जाये।
⭐️ उपरोक्त के दृष्टिगत यातायात को सुचारु रुप से संचालित कराये जाने हेतु पूर्व से एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये तथा आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जाये।
⭐️ उक्त सम्बन्ध में लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुये छोटी से छोटी घटनाओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
⭐️ उक्त के दृष्टिगत प्रस्तावित कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये।